11 Jun 2020

General Hindi Grammar Question-Answers for Competitive Exams - सामान्य हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तर यहाँ देखें

Grammar >> Hindi Grammar >> General Hindi Grammar Questions >>
(Latest Updated : 11.06.2020). Check General Hindi Grammar Questions with Answers for all Competitive examinations like CTET, HTET, UPTET, BTET, RTET, HPTET, PSTET & other TET Exams 2020-21. Candidates who are appearing in upcoming written exams for PRT, TGT, PGT & other Teacher Recruitment tests can practice हिंदी व्याकरण) Hindi Grammar objective type questions with answers based on Multiple Choice Question Pattern.
image : General Hindi Grammar Question-Answers for Competitive Exams @ TeachMatters
Here we provide important question-answers on Hindi Grammar which include स्वर-व्यंजन, वचन, लिंग, समास, संधि, संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, अलंकार, मुहावरे, लोकोक्ति, कारक इत्यादि topics. General Hindi questions (सामान्य हिंदी प्रश्न) also include Hindi Literature Objective MCQs (हिंदी साहित्य वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर). These questions are also beneficial for those candidates who are preparing for SSC, Bank and other examinations based on objective questions. Hindi Grammar important questions and answers can be checked here.

Hindi Grammar Objective Questions and Answers (MCQ)


Hindi Grammar Important Question Answers (हिन्दी व्याकरण महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर)

1. हिन्दी किस भाषा परिवार की भाषा है ?
(1) द्रविड़
(2) आस्ट्रिक
(3) भोरोपीय
(4) चीनी-तिब्बती

2. ‘हिन्दी’ भाषा का जन्म हुआ है –
(1) अपभ्रंश से
(2) लौकिक संस्कृत से
(3) पालि-प्राकृत से
(4) वैदिक संस्कृत से

3. हिन्दी के अलावा कौन-सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है ?
(1) मराठी
(2) गुजराती
(3) सिन्धी
(4) उड़िया

4. वर्तमान हिन्दी का प्रचलित रूप है –
(1) अवधि
(2) खड़ी बोली
(3) ब्रज भाषा
(4) देवनागरी

5. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए –
(1) परिणति
(2) परंणति
(3) परणिति
(4) परीणीत

6. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है ?
(1) सुसुप्ति
(2) सुसप्ति
(3) सुषप्ति
(4) सुषुप्ति

7. अभिषेक का सही संधि-विच्छेद है –
(1) अभि + षेक
(2) अभि + सेक
(3) अभिः + शेक
(4) अभिय + सेक

8. स्वर संधि के कितने भेद हैं ?
(1) 3
(2) 4
(3) 5
(4) 7

9. निम्नलिखित में से उपसर्ग रहित शब्द है –
(1) सुयोग
(2) सुरेश
(3) विदेश
(4) अत्यधिक

10. ‘देवासुर’ में कौन-सा समास है ?
(1) बहुब्रीहि
(2) तत्पुरुष
(3) द्वंद्व
(4) कर्मधारय

11. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द देशज’ है ?
(1) अग्नि
(2) प्रार्थना
(3) खेत
(4) लोटा

12. कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है ?
(1) मिठाई
(2) चतुराई
(3) लड़ाई
(4) उतराई

13. अविकारी शब्द होता है –
(1) संज्ञा
(2) सर्वनाम
(3) विशेषण
(4) अव्यय

14. वारिद का पर्यायवाची शब्द है –
(1) कमल
(2) चंद्रमा
(3) बिजली
(4) बादल

15. स्थावर का विलोम शब्द है –
(1) सचल
(2) चंचल
(3) चेतन
(4) जंगम

16. सम्मुख का विलोम शब्द है –
(1) उन्मुख
(2) विमुख
(3) अधिमुख
(4) प्रमुख

17. जो पहले कभी न हुआ हो –
(1) अद्भुत
(2) अभूतपूर्व
(3) अपूर्व
(4) अनुपम

18. उसने कहा कि मैं घर जाऊँगा
(1) सरल वाक्य
(2) मिश्र वाक्य
(3) संयुक्त वाक्य
(4) प्रश्नवाचक वाक्य

19. अग्नि परीक्षा देना का अर्थ है –
(1) कठोर ताप करना
(2) दृढ निश्चय करना
(3) साहसपूर्वक सामना करना
(4) कठिन परिस्थिति में पड़ना

20. पर उपदेश कुशल बहुतेरे का अर्थ है –
(1) बिन मांगे सलाह देना
(2) दूसरों को उपदेश देने को आसान समझना
(3) बिना सोचे दूसरों की सलाह पर काम करना
(4) दूसरों की बात को शीघ्र मान लेना

उत्तर : 1. (3) 2. (1) 3. (1) 4. (2) 5. (1) 6. (4) 7. (2) 8. (3) 9. (2) 10. (3) 11. (4) 12. (1) 13. (4) 14. (4) 15. (4) 16. (2) 17. (2) 18. (2) 19. (4) 20. (2).

Here are practice questions with answers for Hindi Grammar Quiz.


Note ; More questions will be added here shortly.

You may also like -
>> स्वर और व्यंजन

>> संधि और उसके भेद

>> समास और उसके भेद

>> अलंकार और उसके उदाहरण

<< Grammar << Hindi Grammar Notes

0 comments:

Post a Comment

HTET 2024: Fee Submission for HTET December 2024 Exam @ bsehhtet.com

HTET 2024 Latest News 07-08 December 2024 Exam Schedule (Last Updated: 09.12.2024). HTET 2024 Update HTET December 2024 : Check Here L...