8 Oct 2015

Child Development & Pedagogy Notes in Hindi Part-2

Child Development & Pedagogy Study Notes in Hindi

image : Pedagogy Questions in Hindi @ TeachMatters.in
(Last Updated : 22.12.17). Download Child Development and Pedagogy Study Notes in Hindi for TET exams. Learn Education Psychology ( शिक्षा मनोविज्ञान ) or Child Development & Pedagogy with question answer in Hindi language. Go through Part-1 of this section which is very important in respect to Teacher's Eligibility Tests - CTET, HTET, HP TET, PTET, UP TET, RTET, MP TET, Bihar TET, MAHA TET or other states' TETs. 

We hope that these Objective Type Questions in Hindi Language will be very beneficial to the students of Teacher's Eligibility Tests (TETs). This is the second part of this series.

Child Development & Pedagogy Question Answers in Hindi


Pedagogy Study Notes in Hindi for TET Exams

For Question No. 1-25 (Part-1) Click Here

शिक्षा मनोविज्ञान (Shiksha Manovigyan) : महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर (हिन्दी में) भाग -2


26. Pedagogy से संबंधित पुस्तकें और उनके लेखक

क्र. सं.
पुस्तक का नाम
प्रकाशन वर्ष
लेखक
1
Psychologia

रुडोल्फ गॉलकाय
2
Principles of Psychology
1890
विलियम जेम्स
3
Mental Fatigue
1898
अल्फ्रेड बिनेट
4
Adolescense
1904
स्टैनले हाल
5
Educational Psychology
1913
थार्नडाईक
6
Principles of Behaviour
1915
क्लार्क एल. हल
7
How We Think
1910
जॉन डेवी
8
Science And Human Behaviour
1953
बी. एफ. स्किनर
9
Motivation And Personality
1954
अब्राहम मैस्लो
10
Social Foundation of Thoughts And Action
1986
अल्बर्ट बांडुरा
11
Nature of Man

हिप्पोक्रेट्स
12
Types of Man

स्प्रैन्गर
13
Primary Mental Abilities

थर्सटन
14
Emile

रूसो
15
The Process of Education

जेरोम बर्नर
27. वेलेंटाइन ने सीखने का आदर्श काल कहा है – शैशवावस्था को
28. बीजकोष की निरंतरता के नियम के प्रतिपादक हैं – बीजमैन
29. फ्रायड के मनोविश्लेषण सिद्धांत में शामिल हैं – इदम (Id), अहं (Ego) व परा अहं (Super Ego)
30. व्यक्तित्व मापन के शील गुण सिद्धांत का दूसरा नाम है – विशेषक सिद्धांत
31. कैटल के प्राथमिक शील गुणों की संख्या है – 16
32. स्याही धब्बा परीक्षण (Ink Bolt Test) में कार्डों की संख्या है – 10
  • 5 कार्ड - काले एवं सफ़ेद 
  • 2 कार्ड - काले-सफ़ेद और लाल 
  • 3 कार्ड - विभिन्न रंगों के


33. पियाजे के संज्ञानात्मक विकास की अवस्थाएँ
  • संवेदी-प्रेरक : 0-2 वर्ष
  • पूर्व-संक्रियात्मक : 2-7 वर्ष
  • मूर्त-संक्रियात्मक : 7-11 वर्ष
  • औपचारिक संक्रियात्मक : 11-15 वर्ष
34. मैक्दुगल ने मूल प्रवृतियों की संख्या बताई है – 14
35. मंद बुद्धि बालकों की बुद्धि लब्धि होती है – 80-89
36. डिस्लेक्सिया (Dyslexia) संबंधित है – पढ़ने सम्बन्धी विकार
37. डिस्ग्राफिया (Dysgraphia) संबंधित है – लिखने सम्बन्धी विकार
38. डिस्काल्कुलिया (Dyscalculia) संबंधित है – गणित व संख्या सम्बन्धी विकार
39. डिस्प्रक्सिया (Dyspraxia) संबंधित है – मांसपेशी नियंत्रण सम्बन्धी विकार
40. Visual Perceptual / Visual Motor Deficit संबंधित है – सूचना/अर्थ समझने सम्बन्धी विकार
41. Visual Perceptual / Visual Motor Deficit विकार का कारण है – डिस्ग्राफिया
42. आत्म-प्रत्यय’ – उन सब का पूर्ण योग है जिसे मनुष्य अपना कहकर पुकारता है
43. सबसे पहले संज्ञान (Cognito) का जिक्र किया था – रेन डेस्कार्टेस (Ren Descartes)
45. ‘अभिवृति’ (Attitude) – वह दृष्टिकोण, विचार या नजरिया जो व्यक्ति के व्यवहार को नियंत्रित करता है
46. ‘रूचि’ (Interest) – किसी वस्तु, व्यक्ति, बात, प्रतिक्रिया या तथ्य को पसंद करना या उसके प्रति आकर्षित होना
47. ‘आदत’ (Habit) – एक सीखा हुआ अर्जित व्यवहार जो स्वतः होता है
48. ‘अभिरुचि’/’अभिक्षमता’ (Aptitude) -  क्षेत्र विशेष में सफल होने की विशिष्ट योग्यता है
49. वैलेन्टाइन के अनुसार आदतों के 7 प्रकार हैं –
  • यांत्रिक आदतें – जूते के फीते बांधना
  • शारीरिक-अभिलाषा की आदतें – पान या सिगरेट की अभिलाषा
  • नाड़ी-मंडल सम्बन्धी आदतें – नाख़ून चबाना
  • भाषा सम्बन्धी आदतें – बोलने सम्बन्धी आदतें
  • विचार सम्बन्धी आदतें – तर्क या कारण सम्बन्धी विचार
  • भावना सम्बन्धी आदतें – प्रेम, सहानुभूति, घृणा आदि की भावना
  • नैतिक आदतें – नैतिकता से सम्बंधित, जैसे – सत्य बोलना
50. रुचियों के प्रकार और उनके मापन की विधियाँ –    
  • अभियक्त रुचियाँ – साक्षात्कार विधि व प्रश्नावली विधि
  • प्रदर्शित रुचियाँ – अवलोकन विधि
  • आंकलित रुचियाँ – संप्राप्ति परीक्षण
  • सूचित रुचियाँ – रूचि सूचि

Note : Other questions of this part will be posted soon. 

0 comments:

Post a Comment

HTET 2024: Fee Submission for HTET December 2024 Exam @ bsehhtet.com

HTET 2024 Latest News 07-08 December 2024 Exam Schedule (Last Updated: 09.12.2024). HTET 2024 Update HTET December 2024 : Check Here L...