16 Sept 2015

बाल विकास Pedagogy Practice Set - 8

Child Development (बाल विकास) and Pedagogy (शिक्षा शास्त्र) Practice Sets

image : Child Development Pedagogy Practice Set-8 @ TeachMatters
(Last Updated: 12.07.2020). This child development and pedagogy practice set is very useful for the students of CTET & other TETs like HTET, HPTET, UPTET and other state teacher eligibility tests. Educational Psychology (shiksha manovigyan) question answers in Hindi language are very beneficial for students who are going to participate in TET exams in Hindi language. See/check your knowledge in pedagogy.
See Also: Practice Sets for CTET & HTET 2020-21

बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र प्रैक्टिस सेट – 8
1. ‘Motivation and Personality’ पुस्तक के लेखक हैं -
(1) पावलव
(2) थार्नडाईक
(3) ब्रुनर
(4) मैस्लो

2. स्किनर का क्रियाप्रसूत अनुबंधन सिद्धांत थार्नडाईक के किस नियम पर आधारित है –
(1) अभ्यास के नियम पर
(2) तत्परता के नियम पर
(3) प्रभाव के नियम पर
(4) सादृश्य अनुक्रिया के नियम पर

3. ‘बोबो डॉल स्टडीज’ प्रयोग किया था -
(1) थार्नडाईक ने
(2) अल्बर्ट बाण्डुरा ने
(3) जेरोम ब्रूनर ने
(4) कोहलर ने

4. ‘सफलता ही सफलता का आधार है’ थार्नडाईक के किस नियम की पुष्टि करता है -
(1) प्रभाव का नियम
(2) अभ्यास का नियम
(3) तत्परता का नियम
(4) उपरोक्त सभी

5. ‘किशोरावस्था जीवन का सबसे कठिन कल है’ यह कथन है -
(1) स्टेनले हॉल
(2) वेलेन्टाइन
(3) किलपेट्रिक
(4) क्रो एवं क्रो

6. नेतृत्व के गुणों का सर्वाधिक विकास होता है -
(1) शैशवावस्था में
(2) बाल्यावस्था में
(3) किशोरावस्था में
(4) प्रोढ़ावस्था में

7. हरमन के ‘स्याही धब्बा परीक्षण’ (Ink Bolt Test) में कार्डों की सही संख्या है -
(1) 10
(2) 15
(3) 31
(4) 20

8. निम्न में से गलत का चयन कीजिए -
(1) बुद्धि लब्धि – टरमन
(2) मानसिक आयु – बिने
(3) बुद्धि लब्धि का सूत्र – स्टर्न
(4) बुद्धि का बहु-खण्ड का सिद्धांत – स्पीयरमैन

9. वंशानुक्रम किस प्रकार की विभिन्नता को प्रभावित करता है -
(1) रचनात्मक
(2) सामाजिक
(3) शारीरिक
(4) मानसिक

10. विकास की शुरुआत होती है -
(1) शैशवावस्था से
(2) बाल्यावस्था से
(3) किशोरावस्था से
(4) प्रसवपूर्व अवस्था से

उत्तर : 1 (4) 2 (3) 3 (2) 4 (1) 5 (3) 6 (3) 7 (1) 8 (4) 9 (3) 10 (4).

>>More Child Development & Pedagogy Practice Sets>>

0 comments:

Post a Comment

HTET 2024: Fee Submission for HTET December 2024 Exam @ bsehhtet.com

HTET 2024 Latest News 07-08 December 2024 Exam Schedule (Last Updated: 09.12.2024). HTET 2024 Update HTET December 2024 : Check Here L...