31 Jul 2015

Hindi Grammar : Practice Set - 2

Practice Sets >> Practice Sets for CTET/HTET/HP TET & REET Exams.

image : Hindi Grammar Practice Set @ TeachMatters

हिंदी व्याकरण प्रैक्टिस सेट /Hindi Vyakaran Practice Set


Hindi Grammar Practice Sets for HTET Level - 1, 2 & 3 Part -II Language - I (Hindi)

Hindi Grammar Practice Set – 2 (हिंदी व्याकरण प्रैक्टिस सेट – 2)


1. ‘क्रूर’ शब्द है
(1) सर्वनाम
(2) विशेषण
(3) संज्ञा
(4) क्रिया

2. ‘कुसुम’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(1) कमल
(2) फूल
(3) प्रसून
(4) पुष्प

3. व्याकरण की समझ को संदर्भपरक प्रश्नों के माध्यम से आंकना
(1) पूर्णत: उचित है
(2) पूर्णत: असंभव है
(3) बिलकुल अनुचित है
4) आंशिक रूप से उचित है

4. ‘राजन’ का स्त्रीलिंग है
(1) रानी
(2) राज्ञी
(3) राजनी
(4) राजिन

5. प्रत्यय के योग से बना शब्द नहीं है
(1) बुढ़ापा
(2) पीछे
(3) अगला
(4) भूखा

6. ‘नौका झील में डूब गई’ रेखांकित पद में कारक है
(1) अधिकरण
(2) कर्म
(3) अपादान
(4) कारण

7. ‘यथाक्रम’ किस समास का उदाहरण है
(1) कर्मधारय
(2) बहुब्रीहि
(3) तत्पुरुष
(4) अव्ययी भाव

8. ‘अपनी प्रशंसा करने वाला’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द होगा
(1) आत्मवादी
(2) आत्मश्लाघी
(3) आत्मदृष्टा
(4) आत्मभू

9. ‘आभूषण’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(1) अलंकार
(2) विभूषण
(3) भूषण
(4) हार

10. ‘तद्रूप’ में संधि का प्रकार है
(1) स्वर गुण
(2) स्वर यण
(3) व्यंजन
(4) विसर्ग

उत्तर : 1. (2) 2. (1) 3. (1) 4. (2) 5. (2) 6. (1) 7. (4) 8. (2) 9. (4) 10. (3).

Practice Set-1 << Hindi Grammar >> Practice Set-3

>> Hindi Grammar Question-Answers for Competitive Exams

>> More Practice Sets for CTET/HTET/TET Exams

0 comments:

Post a Comment

HPSC Assistant Professor Recruitment 2025: Admit Card Exam Schedule for 2424 Posts @ hpsc.gov.in

HPSC College Lecturer Exam 2025: 2424 Posts (Assistant Professor) (Last Updated: 28.03.2025). Check  HPSC Assistant Professor (College ...